100+ Best of Girlfriend Boyfriend Jokes in Hindi | गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के मजेदार चुटकुले | Funny Images, Shayari, Comedy और Meme- Hindi Joke Woke

Best of Girlfriend Boyfriend Jokes in Hindi, Gf-Bf Jokes in Hindi, Funny Images, Funny Shayari and Meme are Here :
लेकिन अब यह कमान लड़कियों 👱♀️ ने भी अपने हाथों में ले ली हैं,
.
अब आप सोच रहें होंगे कैसे? तो ऐसे…
.
एक प्रसिद्ध ज्यादा पैसे कमाने वाले लड़के के साथ बच्चा पैदा करों,
फिर उससे शादी करो,
और फिर उसे तलाक दे दो,
स्टार्टअप आइडिया with जीरो फंडिंग।
.
(#hardik pandya and natasa news)😁😂🤣
.
बॉयफ्रेंड : तो पगली मे कोन सा तूम्हारे प्यार मे कलेक्टर बन गया,
पकौड़ी बेच रहा हूँ! 😀
.
10 के 2 और 20 के 5, तू भी लेले।😂😂😂
गर्लफ्रेंड : चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते।😶
.
खाने के बाद...
.
गर्लफ्रेंड : अब बोलो
बॉयफ्रेंड : तेरी प्लेट में मच्छर था।😁
ले...और बन हीरोइन 😂😂😂
'I Love You'
.
बॉयफ्रेंड बहुत सोचने के बाद बोला : ऐसा क्या देखा तुमने मुझमे,
जो सीधा I Love You बोल दिया मुझको ?😟😟
.
गर्लफ्रेंड बोली : मैंने तुम्हे 2-4 बार आटा गूँथते हुए देखा हैं 😂😂😂
सीता प्यार से आयी।😍
.
कृष्णा ने बांसूरी बजाई,
राधा दौडी दौडी आयी।😍
.
और हमने क्या गुनाह किया,
सिर्फ सीटी मारी वो पगली पुलिस को बुला लायी। 😂😂😂
.
मैंने भी जवाब दिया : तो हम भी माता-पिता बन जाये,🙈🙈
.
तो ब्लॉक कर दिया चुड़ैल ने। 😂😂😂
मैं बोला : नाचती तो लड़कियां 👯 है,
.
हम तो भोले के भक्त है पी के तांडव करते है,🙏
.
दे चप्पल! दे चप्पल! 😂😂😂
.
जो घर से पराँठा-अचार चुराकर लाती थी खुद भी खाती थी और खिलाती भी थी। 😍
.
आजकल की गर्लफ्रेंड हमारा भी खा जाती है,😳
भुक्कड़।😞😀😁😂
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड पर मजेदार चुटकुले | Latest Girlfriend Boyfriend Jokes in Hindi
Girlfriend Boyfriend Ke Jokes हमेशा से लोगों को हंसाते हैं, लेकिन साथ ही उनके बीच की relationship को भी और अधिक मजबूती देते हैं। इन gf bf romantic jokes में छुपी मिठास, साथी के साथ बिताए गए समय की यादें और प्यार की भरपूर महक महसूस होती है। बस तो ज्यादा देर न करते हुए सीधे नजर डालते हैं कुछ short boyfriend girlfriend jokes पर।
Selfie लेते समय लड़की 💃 का,
और
.
बीड़ी सुलगाते समय आदमी 👨 का
.
मुंह एक जैसा हो जाता हैं। 😀😁😂
.
यहाँ लड़के की जान ले लो,
.
मजाल है जो दीदी बोल दे। 😀😁🙈
(सहनशक्ति)
.
पहली : मै तो खुद बिजी हू, 😒
दुसरी : यार मम्मी ने घर जल्दी बुलाया है,😔
तीसरी : तूने मेरी हेल्फ की थी क्या उस दिन, 😝
चौथी : सौरी डियर मुझे क्लास मे जाना है, 😣
.
लड़का अपने दोस्तो से : यार एक पंगा 💪 हो गया है
.
पहला : बोल भाई कितने बन्दे बुलाऊ? 😤
दूसरा : काट के रख देगे सालो को बस तू नाम बता भाई।😡
.
तीसरा : अबे गाडी निकाल, दुनिया गई तेल लेने। 😀😁😂
चिंटू : नया नहीं, गर्लफ्रेंड 🙋 का है।
.
दोस्त : गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया ?
चिंटू : यार रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते,
.
आज मौका मिला, उठा लाया। 😂😁😂
.
काफी देर गिफ्ट देखने के बाद एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा...
ये हँसती हुई चुड़ैल 👹 कितने की हैं?
.
दुकानदार : मैडम जी ये आईना हैं। 😁😂😃
लड़के भी उनका साथ देने लगे,
.
लड़किया बोली : हमारी मांगे.....
तभी पीछे से लड़के बोले : सिंदूर से भरो।😂🙈
.
फिर लड़की बोलीं : जो हमसे टकरायेगा....
लड़के बोले : पति देव कहलायेगा।🙈😂😂
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड पर फनी शायरी | Girlfriend Boyfriend funny Shayari in Hindi
बात करे girlfriend boyfriend funny shayari jokes in hindi कि तो गर्लफ्रेंड की तारीफ में हंसी और मस्ती का तोहफा जरूरी है। जब समय आता है गर्लफ्रेंड की तारीफ करने का, तो क्यों न उसकी तारीफ कुछ ऐसे funny shayari से की जाए जिन्हें सुनकर आप अपनी हँसी को रोक नहीं पाएंगे। बस तो ज्यादा देर न करते हुए सीधे नजर डालते हैं कुछ short gf bf jokes shayari in hindi पर।

.
तू मेरे दिल में ऐसे समाई है,😍
तू मेरे दिल में ऐसे समाई है,😍
.
जैसे बाजरे के खेत में भैंस 🐃 घुसी चली आई है।
.
दे थप्पड़ दे थप्पड़। 😇
.
कही गई लाइन...,🥹
.
यू चिपक-चिपक कर सेल्फी ना ले पगली,👩
ब्रेकअप हो गया तो Crop भी ना कर पाएगी।🤣🤣🤣
एक दिन लड़की ने रोमांटिक होकर फेसबुक पर अपडेट करती हैं,👀
.
"लड़की- धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना",
कुछ देर बाद एक लड़के का comment आया,
.
"लड़का- धीरे-धीरे ही आ रहा था लेकिन तेरे मोहल्ले वालों ने चोर समझकर पीट दिया, दो दिन से एक टांग पर बाथरूम जा रहा हूं।"🤣🤣🤣
फंटू: भाई ये पैर🧑🦽 में मोच कैसे आ गयीं?
मंटू ने shayari वाले अंदाज में बोला...
.
"फिर मोहब्बत 👩❤️👨 के बीच जमाने की सोच आ गई,
गर्लफ्रेंड 👩🦰 के भाइयों ने इतना मारा कि पैर में मोच आ गई।🥹🤣🤣
बॉयफ्रेंड- बेवफा तूने मेरा दिल🫶जला कर रख दिया है..
.
गर्लफ्रेंड- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी,
भेज देना जली राख को, बर्तन मांजने के काम आएगी।🤣🤣🤣
.
कल बनाओ सो आज बनाओ,🥹
.
आज बनाओ सो अब,😛
.
बुढ़ापा आ जाएगा शरीर में,😀
.
फिर गर्लफ्रेंड 👫 बनाओगे कब।😀🤣🤣
नारी 👩🦰 के चक्कर में, कभी मत भूलो यारी।😯
.
लात मारेगी यह नारी 👩🦰, याद आएगी यारी,
यह जानकारी है, सारी जनहित में जारी।🤣🤣🤣
.
फिर अचानक से याद आया कि,🙄
उसकी सहेली 👧 ने भी तो नंबर दिया था,😋
तब जाकर जान में जान आयी।😙🤣🤣
.
दुपट्टे से मुंह बांधकर चलने वाली लड़कियों से बस इतना ही कहना है, कि..😛😛
.
जब हुस्न-ए-दीदार 💃 करवाना ही नहीं था,
तो मेकअप 💄💋👁️ पर इतना खर्चा क्यों किया बहन?😛🤣🤣
तो सोचा हमारी लॉटरी निकल गई,😝
.
डेट पर बुलाया मिलने को तो,
हाय रे फूटी किस्मत,👧
राखी🪢 बांध के चली गई।😛🤣🤣
मरने 😇 के बाद भी नरक मे मिलेगे तो,
.
एक-दुसरे से कहेगे...,
यमराज की लडकी👼 देखी,
.
क्या आईटम है यार। 😂😂😂
समझ में नहीं आता,🙄
.
ख़ुद पास होने आयी है या दुसरो को फ़ेल कराने।👌😂😂
गर्लफ्रैंड👰 बनते ही,
.
उसके आईडी और पासवर्ड माँग कर,
सबसे पहले ही अपने दोस्तों को ब्लॉक मारते हैं।🙊😂😂
गर्लफ्रेंड : परसों मेरी शादी है, अब क्यों आये हो मेरी जिंदगी में वापिस?💔
.
बॉयफ्रेंड : टेंट लगाने का और केटरिंग का आर्डर हमको ही मिला है।
काम धंधा भी छोड़ दें क्या, चुड़ैल। 😁😂😂
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड पर कॉमेडी जोक्स | Girlfriend Boyfriend Comedy Jokes in hindi
बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच बनें जोक्स एक अलग हीं माहौल बुनते हैं। इन jokes से लोगो को खूब हँसी आती हैं और साथ हीं साथ girlfriend boyfriend ke relationship में भी मिठास और comedy की बढोत्तरी भी होती हैं। वो बोलते हैं ना, "हंसी में ही भलाई है" - वहीं, इन जोक्सों में हंसी के साथ-साथ एक गहरा संबंध भी छिपा होता है। तो ज्यादा देर न करते हुए सीधे नजर डालते हैं कुछ funny gf bf relationship jokes in hindi पर।

क्या तुम मुझसे शादी करोगे, बोल ना मेरा बच्चा? 🙈😍😘
.
बॉयफ्रेंड : अरे यार, प्रपोज कर रही हैं,
या गोद ले रही हैं। 😂🙈😂
.
बॉयफ्रेंड : तेरे बाप ने 10 या 12 हजार का मोबाइल लेके दिया है,
तो घर में 500 का शीशा भी लगाया होगा…
उसमें देख ले,
.
हमसे क्या पूछ्ती है "चुड़ेल"।😂😁😂
.
सामने एक भारतीय 🙍 और एक चीनी 💆 लड़की बैठी थी,
मै केवल इंडियन लड़की की तरफ ही देख रहा था,
.
क्योकि बहिष्कार मतलब बहिष्कार। 😂😂😂
.
गलती से किसी दोस्त का भी मिस कॉल आ जाये तो,
माँ कहती है...
.
जा तेरी महारानी 👩 का बुलावा आ गया। 😂😂😂
गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड पर मजेदार व्हाट्सएप्प स्टेटस जोक्स | Girlfriend Boyfriend funny WhatsApp Status Jokes in Hindi
गर्लफ्रेंड के साथ व्हाट्सएप्प पर बात करने का अलग ही मजा है। क्योंकि कभी-कभी वो अपने अनोखे स्टेटस और मैसेज के जरिए कुछ ऐसा कर बैठती हैं जिससे हास्य कलाकारों को उनपर gf bf romantic jokes in hindi बनाने का मौका मिल हीं जाता हैं। कितनो की हीं whatsApp पर अपनी crush से बात बन जाती हैं तो कईयों की ब्रेअकप (gf bf breakup jokes) और ब्लाक होकर कहानी का The End हो जाता हैं। बस तो ज्यादा देर न करते हुए सीधे नजर डालते हैं कुछ funny girlfriend boyfriend whatsApp jokes in hindi पर।

.
सिमकार्ड की खोज जापान ने की,😒
.
और मिसकॉल की खोज भारत की लड़कियों ने की। 😂😁😂
दुकानदार: 50,000 रुपये का,😰
.
लड़की : इतना महंगा ऐसा क्या खास है? 😲
.
दुकानदार : ये बिजली जाने के बाद अपने आप बंद हो जाता है,😷
लड़की : ओह, पैक कर दो फिर तो। 😂😁😂
.
भाई का फ्रेंड भाई होता हैं,😝
तो वाइफ की फ्रेंड...वाइफ क्यो नही होती? 🙈
.
जागो ग्राहक जागो ग्राहक। 😂😂😂
.
पप्पू : अरे यार, उसका कोई बॉयफ्रेंड ही नहीं था। 😧
बंटी: तो?
.
पप्पू : अबे जो आज तक किसी की ना हो सकी, वो मेरी क्या होगी? 😂🙉😂
तभी उसने बगल में बैठे पप्पू को थप्पड़ 👋 मारा।
.
सोचो क्यो...😒
.
क्योकि जब लड़की लिपिस्टिक 👄 लगा रही थी तब पप्पू का फोन बजा
.
"तू लगावेलु जब लिपिस्टिक, हिलेला सारा डिस्ट्रिक"। 😂😂😂
मेरा तो दिमाग ही सुन्न पढ़ गया, उसने लिखा था...👀
.
"न मैं शादी करूँगी, न अपने बच्चो को करने दूंगी"। 😂👀😂
उसके घर वाले पूछते है, कौन है वो गधा? 😑
.
और जब लड़को को प्यार 💓 होता है तब,
उनके घर वाले पूछते है, अबे गधे कौन है वो लड़की? 😑
.
प्यार चाहे किसी को भी हो, 💑
हमेशा लड़को को ही गधा ठहराया जाता है। 😂😂😂
बॉयफ्रेंड : तुम्हारी आखों में जब भी देखता हूँ, कुछ खुबसूरत सा दिखता हैं। 💓🙈
गर्लफ्रेंड : (शरमाते हुए) क्या? 💘
.
बॉयफ्रेंड : मेरे चेहरे का रिफ्लेक्सन। 😂😂😂
गर्लफ्रेंड : तू सिंगल ही मरेगा बे।
गर्लफ्रेंड : अनजान नमूना मिलने से अच्छा हैैं, जाना पहचाना कमीना मिल जाये, 😮
.
गर्लफ्रेंड : तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो? 💑
बॉयफ्रेंड : अनाकोंडा मिलने से अच्छा हैं कि पहले से पाली हुई नागिन मिले। 😂😂😂
तो समझ जाइए 😘
.
उसने आपके अंदर के
आसाराम और राम रहीम को पहचान लिया हैं। 😂🙈😂
समापन | Ending
गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के बीच के चुटकुले न केवल हंसी का कारण बनते हैं, बल्कि वे उनके रिश्ते को गहरा बनाते हैं। इन जोक्स को पढकर जब गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड एक-दूसरे के साथ हंसते हैं, तो वह अपने आप में एक Romantic और जीवनभर के लिए यादगार पलों का संग्रह बन जाता है। इसलिए, हर मौके पर जब आपके साथी Girlfriend या Boyfriend हंसते हैं, तो उसे एक अनमोल रत्न के रूप में संजोकर रखें।
अरे कहीं जाइए नहीं Jokes/Chutkule का सिलसिला अभी ख़त्म नहीं हुआ; नीचे दिए गये बाकी पेज को पढ़ना ना भूले। 👇
Very funny jokes 🤣🤣
ReplyDeleteप्रिय पाठक अनामिका जी,
Deleteआपका comment हमारा उत्साह बढाता हैं ☺️☺️